ईरान के बुलंद इरादे, हर हाल में देश की संपत्तियों को छुड़वाएंगे
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i89110-ईरान_के_बुलंद_इरादे_हर_हाल_में_देश_की_संपत्तियों_को_छुड़वाएंगे
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि अमरीका की ओर से क़ानून और कूटनीति के अपमान ने दुनिया में अमरीका की बदनामी के अतिरिक्त वाशिंग्टन और दुनिया की शांति को ख़तरे में डाल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १५, २०२० १८:२१ Asia/Kolkata
  • ईरान के बुलंद इरादे, हर हाल में देश की संपत्तियों को छुड़वाएंगे

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि अमरीका की ओर से क़ानून और कूटनीति के अपमान ने दुनिया में अमरीका की बदनामी के अतिरिक्त वाशिंग्टन और दुनिया की शांति को ख़तरे में डाल दिया है।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट कर परमाणु समझौते की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस समझौते को दशक की सबसे बड़ी सफलता क़रार दिया और परमाणु समझौते के बारे में ट्रम्प प्रशासन के ग़ैर क़ानूनी रवैये की आलोचना की।

विदेशमंत्री ने कहा कि आज परमाणु समझौते की पांचवीं वर्षगांठ है जिसे बड़ी सफल कूटनीति समझा जाता है और इस बात को याद दिला रहा है कि अमरीकी ग़ैर क़ानूनी रवैया, अंतर्राष्ट्रीय सिद्धांतों को जांचने का मापदंड नहीं है।

दूसरी ओर विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान की सील संपत्तियों को वापस करने और ईरानी जनता के अधिकारों को दिलवाने के लिए सारे क़ानूनी मार्गों सहित समस्त शैलियों से लाभ उठाया जाएगा।  

उन्होंने दुनिया के दूसरे देशों में ईरान की सील संपत्तियों को छुड़वाने के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि विदेशमंत्रालय और सेन्ट्रल बैंक ने बहुत सी सील संपत्तियों को छुड़वाया है और ओमान तथा चीन जैसे कुछ देशों से संपत्तियां रीलीज़ होकर देश के ख़ज़ाने में पहुंच गयी हैं। (AK)   

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए