अब इस्राईल को संयुक्त राष्ट्र संघ से निकालने की तैयारी !
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i89171-अब_इस्राईल_को_संयुक्त_राष्ट्र_संघ_से_निकालने_की_तैयारी_!
मलेशिया के सांसदों ने इस्राईल को संयुक्त राष्ट्र संघ से निकालने की मांग की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १७, २०२० १९:०८ Asia/Kolkata
  • अब इस्राईल को संयुक्त राष्ट्र संघ से निकालने की तैयारी !

मलेशिया के सांसदों ने इस्राईल को संयुक्त राष्ट्र संघ से निकालने की मांग की है।

मलेशिया के सांसद सैयद इब्राहीम सैयद नूह ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें फिलिस्तीन के लिए संघर्ष और इस्राईल की कड़े शब्दों में आलोचना की मांग की गयी है जिसे संसद में मंज़ूर कर लिया गया तथा मलेशिया की सरकार और फ्रांस तथा युरोपी संघ जैसे पक्षों ने भी उस पर सकारात्मक रुख अपनाया है। 

इस प्रस्ताव में कहा गया है कि चूंकि इस्राईल ने संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणापत्र के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया है इस लिए उसे संयुक्त राष्ट्र संघ और उसके अंतर्गत आने वाले सभी संगठनों से निकाल दिया जाना चाहिए। 

इस से पहले, मलेशिया के संसद सभापति अज़हर हारून ने फिलिस्तीन के बारे में अमरीकी साज़िश "सेंचुरी डील " पर संसद में चर्चा के विपक्ष के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। 

इससे पहले भी मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद ने अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में इस्राईल की कार्यवाहियों को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताते हुए कहा था कि किसी भी देश की भूमि पर क़ब्ज़े को दुनिया में स्वीकार नहीं किया जाता और मलेशिया इस्राईल को कभी औपचारिक रूप से मान्यता नहीं देगा। 

याद रह फ्रांस में भी सांसदों ने मांग की है कि अगर इस्राईल पश्चिमी तट के विलय की योजना को लागू करता है तो उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। Q.A.

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए