आईआरजीसी ने नए समुद्री बैलिस्टिक मिसाइल ज़ुल्फ़ेक़ार बसीर का अनावरण किया है
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i91142-आईआरजीसी_ने_नए_समुद्री_बैलिस्टिक_मिसाइल_ज़ुल्फ़ेक़ार_बसीर_का_अनावरण_किया_है
ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी ने नवीनतम समुद्री बैलिस्टिक मिसाइल "ज़ुल्फ़ेक़ार बसीर" का अनावरण किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २७, २०२० १९:१२ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी ने नए समुद्री बैलिस्टिक मिसाइल ज़ुल्फ़ेक़ार बसीर का अनावरण किया है

ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी ने नवीनतम समुद्री बैलिस्टिक मिसाइल "ज़ुल्फ़ेक़ार बसीर" का अनावरण किया है।

रविवार को तेहरान में आईआरजीसी की वायु सेना की रणनीतिक क्षमताओं की स्थायी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है।

पहली बार ज़ुल्फ़ेक़ार बसीर बैलिस्टिक मिसाइल को इस प्रदर्शनी में प्रदर्शन के लिए रखा गया है। समुद्र में इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर तक है।

इससे पहले तक ईरान के समुद्री बैलिस्टिक मिसाइलों की रेंज, 300 किलोमीटर तक थी, जो बढ़कर 700 किलोमीटर तक हो गई है।

इस स्थायी प्रदर्शनी में रक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में आईआरजीसी की रणनीतिक उपलब्धियों के एक भाग का प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके अलावा, अमरीका और इस्राईल के ज़ब्त किए गए ड्रोन विमानों को भी प्रदर्शनी में रखा गया है। msm