ईरान अपने सीमावर्ती इलाक़ों में आतंकियों को नहीं आने देगाः रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने इस बात पर बल देते हुए कि हम अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवादियों की उपस्थिति की अनुमति नहीं देंगे, कहा है कि यह बात अस्वीकार्य है और स्पष्ट रूप से पड़ोसी देशों के अधिकारियों को बता दी गई है।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक में आर्मीनिया व आज़रबाइजान के उच्चाधिकारियों से अपनी बातचीत की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि इन वार्ताओं में आज़रबाइजान की अखंडता की रक्षा पर बल दिया गया लेकिन ईरान का मानना है कि कोई भी समस्या झड़प और युद्ध से नहीं सुलझती और इसके लिए दूसरे रास्ते तलाश किए जाने चाहिए और ईरान इस मामले में मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है। राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान इस बात की इजाज़त नहीं देगा कि कुछ लोग कुछ बहानों से उन आतंकियों को ईरान के सीमावर्ती इलाक़ों में ले आएं जिनसे ईरान लम्बे समय तक सीरिया में लड़ चुका है।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने इसी तरह आर्मीनिया व आज़रबाइजान के बीच जारी युद्ध के एक क्षेत्रीय युद्ध में बदल जाने की तरफ़ से सचेत किया और कहा कि जो लोग इस युद्ध को अधिक भड़काने की कोशिश में हैं, उन्हें यह बात याद रखनी चाहिए कि युद्ध जारी रहना किसी के भी हित में नहीं है और इसे राजनैतिक राह से समाप्त किया जाना चाहिए। राष्ट्रपति ने इस बात पर बल देते हुए कि युद्ध व अवैध क़ब्ज़ा ईरान के लिए स्वीकार्य नहीं है, आशा जताई कि जो कोशिशें की जा रही हैं, उनके परिणाम में क्षेत्र में स्थिरता बहाल हो जाएगी। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए