ईरान औरआर्मीनिया का साझा दूसरा सीमा पुल खोलने पर समझौता
Aug १९, २०२५ १९:२६ Asia/Kolkata
-
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियान
पार्स टुडे – आर्मिनिया के प्रधानमंत्री ने ईरान के साथ साझा सीमा पर अर्स नदी पर दूसरा पुल खोलने के समझौते की जानकारी दी।
निकोल पाशिनियन ने मंगलवार को येरवान में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पिज़िश्कियान से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईरान और आर्मिनिया ने अपने साझा सीमा पर अर्स नदी पर दूसरा पुल खोलने पर सहमति जताई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि तेहरान और येरवान के बीच व्यापारिक लेन-देन रोजाना बढ़ रहा है। आर्मेनिया के प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक लेन-देन अब एक अरब डॉलर के स्तर तक पहुँच चुका है।
इस बीच तेहरान और येरवान लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इस संख्या को तीन अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सके। mm
टैग्स