ईरान ने क़राबाख़ में झड़पें रोके जाने का स्वागत किया
विदेश मंत्री ने क़राबाख़ के पर्वतीय इलाक़े में झड़पें रोके जाने का स्वागत किया है।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शिनवार को एक ट्वीट करके कहा है कि ईरान, सुलह की ओर पहले क़दम के रूप में क़राबाख़ के इलाक़े में झड़पें रोके जाने का स्वागत करता है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि हम अपने पड़ोसियों आज़रबाइजान व आर्मीनिया से अपील करते हैं कि वे अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों और एक दूसरे की अखंडता के सम्मान के आधार पर गंभीर वार्ता में शामिल हों। ज़रीफ़ ने इसी तरह कहा है कि हम अपने रूसी पड़ोसियों की सकारात्मक कोशिशों की सराहना करते हैं।

ज्ञात रहे कि रूस की सरकार ने शनिवार को बताया कि आर्मीनिया व आज़रबाइजान माॅस्को में एक लम्बी वार्ता के बाद क़राबाख़ के विवादित क्षेत्र में झड़पें रोकने और संघर्ष विराम शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोफ़ ने माॅस्को-येरेवान-बाकू त्रिपक्षीय बैठक के बाद जो दस घंटे तक जारी रही, एक संयुक्त बयान पढ़ कर सुनाया और कहा कि आर्मीनिया व आज़रबाइजान की सहमति के बाद शनिवार दस अक्तूबर से क़राबाख़ में संघर्ष विराम लागू हो गया है। कुछ सूत्रों ने बताया कि संघर्ष विराम पर सहमति के बावजूद क़राबाख़ में दोनों पक्षों के बीच झड़पें जारी हैं। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए