Nov ०४, २०२० ११:४२ Asia/Kolkata
  • दाइश के अपराधों के लिए उसके समर्थक ज़िम्मेदार हैं: क़ालीबाफ़

ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के अध्यक्ष ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी के काबुल विश्वविद्यालय में हुए धमाके की कड़े शब्दों में निंदा की है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद के सभापति मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने मंगलवार शाम को अफ़ग़ानिस्तान धमाके की कड़ी निंदा करते हुए एक हैश-टैग ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, दाइश के सभी अपराधों के लिए सीधे तौर पर इस आतंकी गुट को अस्तित्व में लाने वाला अमेरिका और ज़ायोनी शासन ज़िम्मेदार है। ईरानी संसद के अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश की अमेरिका, ज़ायोनी शासन और कुछ अरब देश आरंभ से ही वित्तीय सहायता कर रहे हैं।

मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने अपने बयान में कहा है कि, दाइश जैसे आतंकवादी गुटों की किसी भी तरह की मदद करने वाले देश और शासन क्षेत्र की शांति और स्थिरता के मुख्य दुश्मन हैं। ईरान की संसद के अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के छात्रों के ख़िलाफ़ होने वाले आतंकी हमले ने हमारे दिलों को बेचैन कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि अफ़ग़ानिस्तान की जनता और इस देश की युवा पीढ़ी दाइश और उसके समर्थकों को जड़ से उखाड़ फेंकेगे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी में स्थित काबुल विश्वविद्यालय में होने वाले एक भीषण धमाके में कम से कम 25 लोग हताहत और दर्जनों घायल हो गए थे। मरने वालों में ज़्यादातर छात्र थे। (RZ)

 

टैग्स