दुनिया देख रही है कि अमरीका के नये नेता क्या करते हैं
(last modified Sun, 08 Nov 2020 14:54:23 GMT )
Nov ०८, २०२० २०:२४ Asia/Kolkata
  • दुनिया देख रही है कि अमरीका के नये नेता क्या करते हैं

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव परिणामों की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस देश के अधिकारियों से ग़ुंडागर्दी समाप्त करने, बहुपक्षीयवाद पर आने, सहयोग करने और क़ानूनों का सम्मान करने की मांग की।

विदेशमंत्री ने रविवार को ट्वीटर कर कहा कि अमरीकी जनता ने अपना जवाब दे दिया और अपने दृष्टिकोण बयान कर दिए। विदेशमंत्री ने ट्वीट किया कि दुनिया अब यह देख रही है कि क्या अमरीका के नये नेता अपनी विध्वंसक, क़ानून विरोधी और ग़ुंडागर्दी को ख़त्म कर देंगे और बहुपक्षीयवाद, सहयोग और क़ानूनी का सम्मान करेंगे।

विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान का अतीत, ज़िम्मेदाराना कूटनीति, प्रतिष्ठा, राष्ट्रीय हित रहा है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स