वरिष्ठ नेता ने शहीद फख्रीज़ादे को मरणोपरांत सम्मान दिया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i93080-वरिष्ठ_नेता_ने_शहीद_फख्रीज़ादे_को_मरणोपरांत_सम्मान_दिया
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने परमाणु वैज्ञानिक शहीद मोहसिन फ़ख्रीज़ादे को " नस्र " पदक दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १३, २०२० १६:२५ Asia/Kolkata
  • वरिष्ठ नेता ने शहीद फख्रीज़ादे को मरणोपरांत सम्मान दिया

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने परमाणु वैज्ञानिक शहीद मोहसिन फ़ख्रीज़ादे को " नस्र " पदक दिया।

    ईरान की सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख जनरल बाक़ेरी ने रविवार को शहीद फख्रीज़ादे के घर जाकर उनके परिवार से भेंट की और परिवार को " नस्र " पदक दिया जिस पर वरिष्ठ नेता के हस्ताक्षर थे।

    इस अवसर पर सेना प्रमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    ईरान का " नस्र " पदक देश के लिए बड़ा कारनामा करने वाली हस्तियों को दिया जाता है।

    जनरल बाक़ेरी ने बताया कि नस्र पदक इस्लामी गणतंत्रा ईरान के रक्षा मोर्चे को मज़बूत बनाने वाली राष्ट्रीय व वैज्ञानिक हस्तियों को दिया जाता है।

    उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता ने इस महान शहीद को देश का सर्वोच्च सम्मान अर्थात " नस्र एक " पदक देना पर सहमति प्रकट की है।

शहीद मोहसिन फख्रीज़ादे, ईरान के रक्षा व परमाणु क्षेत्र में अमूल्य सेवा के लिए जाने जाते हैं।

    गत 27 नवंबर को तेहरान के निकट एक आतंकवादी हमले में उन्हें शहीद कर दिया गया।Q.A.

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए