आज का ईरान पहले से बहुत अधिक ताक़तवर, राष्ट्रपति रूहानी
(last modified Wed, 16 Dec 2020 08:44:23 GMT )
Dec १६, २०२० १४:१४ Asia/Kolkata
  • आज का ईरान पहले से बहुत अधिक ताक़तवर, राष्ट्रपति रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि आज का ईरान पहले के मुकाबले में बहुत अधिक शक्तिशाली और सक्षम है।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि ईरान विश्व में स्थिरता शांति और सुरक्षा तथा सभी देशों के साथ सार्थक सहयोग का इच्छुक है। 

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि ईरान को अमरीका में जो बाइडन के सत्ता में आने से किसी प्रकार का उत्साह नहीं है लेकिन हम इस देश के सब से बड़े उल्लंघन कर्ता  और सब से अधिक गैर कानूनी काम करने वाले के वाइट हाउस से जाने से खुश हैं। 

ईरान के राष्ट्रपति ने परमाणु समझौते और पहले और अब के हालात के बारे में कुछ मीडिया  रिपोर्टों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह तो निश्चित है कि सन 2015 के हालात में और अब के हालात में बहुत अंतर है। 

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि सन 2015 में ईरान परमाणु समझौते पर वार्ता कर रहा था, उसके सामने अपने खिलाफ सुरक्षा परिषद के 6 प्रस्ताव थे और इसके साथ ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम में सैन्य रुझान का बहाना भी दूसरे पक्षों के पास था मगर आज इस तरह की कोई बाधा नहीं है। 

राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि सन 2015 में विश्व जनमत में यह विचार फैलाया गया था कि अगर ईरान कोई वचन देगा तो उसका पालन नहीं करेगा लेकिन परमाणु समझौते ने यह साबित कर दिया कि ईरान दुनिया में सब से अधिक अपने वचनों का पालन करने वाला देश है, बहुत अधिक सतर्कता से वार्ता करता है लेकिन जब हस्ताक्षर कर देता है तो अपने वचनों का पूरी तरह से पालन करता है।  Q.A.

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए