ट्रम्प का अंजाम, सद्दाम से बेहतर नहीं होगाः रूहानी
(last modified Wed, 23 Dec 2020 09:40:30 GMT )
Dec २३, २०२० १५:१० Asia/Kolkata
  • ट्रम्प का अंजाम, सद्दाम से बेहतर नहीं होगाः रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम ने ईरान पर सामरिक युद्ध और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ईरान पर आर्थिक युद्ध थोपा है और ट्रम्प का अंजाम भी सद्दाम से बेहतर नहीं होगा।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक में इराक़ की बासी सरकार द्वारा इस्लामी गणतंत्र ईरान पर थोपे गए युद्ध की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि ईरानी जनता ने थोपे गए सामरिक युद्ध में एक दूसरे के कंधे से कंधा मिला कर, पूरी एकजुटता के साथ एक आवाज़ हो कर सद्दाम को पराजित कर दिया था। उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि सद्दाम को फांसी पर लटकाया गया था, कहा कि ईरानी राष्ट्र ने अपने प्रतिरोध से उन लोगों की साज़िशों को नाकाम बना दिया जो घमंड के साथ ईरान की पराजय का इंतेज़ार कर रहे थे।

 

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में अमरीका की पराजयों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि अमरीकी जब भी संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में ईरान के ख़िलाफ़ खड़े हुए, उनके पारंपरिक दोस्तों ने भी उनका साथ नहीं दिया और यूरोप ने भी उनकी बात नहीं मानी। राष्ट्रपति ने कोरोना के बारे में कुछ संचार माध्यमों की चिंताओं की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि हमें भविष्य में कोरोना के बारे में कोई चिंता नहीं है और इस वायरस की वैक्सीन की तैयारी में हम दुनिया के अन्य देशों के साथ ही आगे बढ़ रहे हैं। डाॅक्टर रूहानी ने कहा कि पिछले हफ़्तों में कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित किया गया और मरने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कमी आई है। उन्होंने कहा कि हम जनता को शुभ सूचना देते हैं कि कोरोना की वैक्सीन विदेश से भी मंगाई जाएगी और जल्द ही देश में भी तैयार होने लगेगी। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए