युद्ध तो नहीं चाहते किंतु जनता के हितों की रक्षा करेंगेः ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i93477-युद्ध_तो_नहीं_चाहते_किंतु_जनता_के_हितों_की_रक्षा_करेंगेः_ज़रीफ़
विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि हम युद्ध नहीं चाहते किंतु देश की जनता के हितों की सुरक्षा अवश्य करेंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ३१, २०२० २०:५८ Asia/Kolkata
  • युद्ध तो नहीं चाहते किंतु जनता के हितों की रक्षा करेंगेः ज़रीफ़

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि हम युद्ध नहीं चाहते किंतु देश की जनता के हितों की सुरक्षा अवश्य करेंगे।

ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने अमरीका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो की उकसाने वाली कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया में स्पष्ट किया है कि ईरान कभी युद्ध का इच्छुक नहीं है लेकिन वह अपनी जनता के हितों और उनकी सुरक्षा  करेगा।  फ़ार्स की खाड़ी में अमरीका की ओर से उकसाने वाली सैन्य गतिविधियों पर अपना रुख़ रखते हुए ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने गुरूवार को ट्वीट करकेे यह बात कही है।

जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प और उनके सहयोगी, अमरीका में कोरोना से मुक़ाबले के बजाए, हमारे क्षेत्र में बी-52 बम वर्षक विमानों को उड़ाने और बेड़े भेजने में करोड़ों डाॅलर ख़र्च कर रहे हैं।  ईरान के विदेशमंत्री ने स्पष्ट किया कि इराक़ से मिलने वाली जानकारी के आधार पर अमरीकी इस समय युद्ध के लिए बहाने की तलाश में हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए