ईरान दुश्मन की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है
आईआरजीसी के कमांडर जनरल हुसैन सलामी का कहना है कि क्षेत्र में अमरीका की हालिया गतिविधियां, पिछले साल जनरल क़ासिम सुलेमानी और अबू मेहदी अल-मोंहदिस की हत्या करके जो ग़लती उन्होंने की थी, उसका परिणाम है।
उन्होंने कहा कि ईरान, क्षेत्र में दुश्मन की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है।
शुक्रवार को जनरल सुलेमानी और अल-मोंहदिस की पहली बर्सी पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, जनरल सलामी ने कहाः प्रतिरोध के नेताओं को शहीद करने के अमरीकियों के अपराध ने, इस्लामी दुनिया के युवाओं में रोष पैदा कर दिया है और यह रोष, अमरीकियों को दुःस्वप्न की तरह सताता रहेगा।
उन्होंने कहाः वे इस डरावने सपने से पीछा छुड़ाने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं।
शहीदों के मार्ग पर अग्रसर रहने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आज इस्लामी जगत के युवा, अमरीकियों को क्षेत्र से बाहर निकालने और ज़ायोनियों को पराजित करने के लिए मज़बूत संकल्प रखते हैं।
आईआरजीसी के कमांडर का कहना था कि कठोर इंतक़ाम, कोई बिंदू नहीं है, बल्कि एक मार्ग है। इसका मतलब यह है कि जो लोग इस अपराध में शामिल थे, वह आराम से नहीं रहेंगे, लेकिन उसका समय, स्थान और गुणवत्ता विशिष्ट स्थितियों पर निर्भर करती है।
उन्होंने कहाः सख़्त इंतक़ाम का मार्ग, ज़ायोनी शासन के पतन का मार्ग, क्षेत्र पर अमरीका की राजनीतिक पकड़ का कमज़ोर होना, अमरीका को क्षेत्र से बाहर निकालना और मुसमलानों को अपना भविष्य ख़ुद निर्धारित करने का अधिकार देना है। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए