9/11 के ज़िम्मेदार आतंकवादी पोम्पियो के प्यारे देश के थे। विदेशमंत्री
(last modified Wed, 13 Jan 2021 05:59:10 GMT )
Jan १३, २०२१ ११:२९ Asia/Kolkata
  • 9/11 के ज़िम्मेदार आतंकवादी पोम्पियो के प्यारे देश के थे। विदेशमंत्री

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने ईरान से अलक़ायदा के संबंध के बारे में अमरीकी विदेशमंत्री के निराधार आरोप पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा है कि ग्यारह सितंबर के सभी आतंकवादी, मध्य पूर्व में पोम्पियो के प्यारे देश से संबंध रखते थे।

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने मंगलवार को ट्वीट किया है कि क्यूबा को आतंकवादी कहने से लेकर, काल्पनिक रूप से गोपनीयता खत्म करने की बातों और अलकायदा से ईरान के संबंध तक,  " हम झूठ बोलते हैं, धोखा देते हैं, चोरी करते हैं ! " कहने वाले मिस्टर पोम्पियो बड़ी दयनीय स्थिति में अपने त्रासदीपूर्ण पेशा, युद्धोन्मादी बयानों के साथ खत्म कर रहे हैं। 

याद रहे पोम्पियो का एक वीडिया क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह  यह कह रहे हैं कि मैं सीआई का डायरेक्टर रहा हूं, हम झूठ बोलते थे, धोखा देते थे और चोरी करते थे। 

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने लिखा है कि कोई धोखा में नहीं आएगा, ग्यारह सितंबर के हमले के सभी आतंकवादी मध्य पूर्व में पोम्पियो के प्यारे देशों से थे और उनमें ईरान शामिल नहीं था। 

पोम्पियो ने उसके अलावा भी एक बयान में ईरान को अलकायदा के अड्डा बताया और कहा कि नाइन इलेवन के बाद बहुत से आतंकवादी ईरान भाग गये।

अमरीकी कांग्रेस की जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार, 11 सितंबर का हमला करने वाले 19 लोगों में से 15 सऊदी नागरिक थे  और 2 अन्य का संबंध यूएई से था और इन सब के साथ इन दोनों देशों  के अधिकारियों ने सहयोग किया था।   Q.A.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स