एशिया विज़न-2020 न्यूज़ फेस्टिवेल में आईआरआईबी की अच्छी पोज़ीशन
एशिया विज़न-2020 के न्यूज़ फेस्टिवेल में आईआरआईबी को पुरस्कृत किया गया।
ईरान प्रेस के अनुसार एशिया विज़न को आईआरआईबी की ओर से लगभग एक हज़ार रिपोर्टें भेजी गईं जिनमें से 100 को सर्वोत्तम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के रेडियो एवं टेलिविज़न केन्द्र आईआरआईबी को ब्रेकिंग न्यूज़ कवरेज में सम्मानित किये जाने के साथ ही टाप न्यूज़ रिपोर्ट एवं न्यूज़ फोटोग्रैफ़ी में भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
याद रहे कि एशिया विज़न, एशियन तथा एशिया पैसिफिक के बहुत से रेडियो एवं टेलिविज़न केन्द्रों का महत्वपूर्ण लिंक है जिसका उद्घाटन सन 1984 में हुआ था जिसका उद्देश्य दैनिक समाचारों और घटनाओं तथा उनके सूत्रों की जानकारियां उपलब्ध कराना है। उल्लेखनीय है कि एशिया प्रशांत महासंघ फेस्टिवल का उद्घाटन बुधवार 27 जनवरी को आनलाइन किया गया था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए