अमरीका के आर्थिक आतंकवाद के बावजूद ईरान में 307 परियोजनाएं हुयीं पूरी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i96322-अमरीका_के_आर्थिक_आतंकवाद_के_बावजूद_ईरान_में_307_परियोजनाएं_हुयीं_पूरी
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि पूर्व अमरीकी सरकार की ग़लतियों की भरपाई सभी के हित में है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १६, २०२१ १९:०० Asia/Kolkata
  • अमरीका के आर्थिक आतंकवाद के बावजूद ईरान में 307 परियोजनाएं  हुयीं पूरी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि पूर्व अमरीकी सरकार की ग़लतियों की भरपाई सभी के हित में है।

राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने कहा कि पूर्व अमरीकी सरकार की ग़लतियों की भरपाई न सिर्फ़ ईरान, बल्कि ख़ुद अमरीका, क्षेत्र और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के हित में है।

ईरान प्रेस के मुताबिक़, ईरानी राष्ट्रपति ने मंगवलार को बिजली और पानी की पूरी हुयी परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में कहा कि इन परियोजनाओं का आर्थिक जंग और कोरोना के हालात में पूरा होना यह दर्शाता है कि ईरानी राष्ट्र, जवान और ईरानी इंजीनियर उत्साह से भरे हुए हैं। उन्होंने कहाः अमरीका की अपराधी सरकार ने अपनी आतंकवादी योजना से ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ महा अत्याचार किया है।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहाः मौजूदा अमरीकी सरकार ने पिछली अमरीकी सरकार की कार्यवाहियों के ग़लत होने की बात मानी है, लेकिन दो महीना बीत चुका है अभी भी उसने उन ग़लतियों की भरपाई के लिए कोई क़दम नहीं उठाया बल्कि सिर्फ़ बातों की हद तक है। हमें उम्मीद है कि वह तर्क और क़ानून के रास्ते पर लौटेगी।

ईरानी राष्ट्रपति ने मौजूदा ईरानी साल को ईरानी जनता के लिए कठिन बताते हुए कहाः अमरीका की आतंकवादी कार्यवाहियों के जारी रहने की वजह से बहुस सी आर्थिक गतिविधियाँ, निर्यात और आयात की प्रक्रिया बाधित हुयी है, यहां तक कि कोरोना का टीका ख़रीदने में भी मुश्किल हो रही है।

ग़ौरतलब है कि मौजूदा ईरानी साल में पानी और बिजली के क्षेत्र में 307 परियोजनाएं पूरी हुयीं है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए