जीवन में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर राष्ट्रपति रूहानी का बल
(last modified Tue, 23 Mar 2021 10:55:56 GMT )
Mar २३, २०२१ १६:२५ Asia/Kolkata
  • जीवन में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर राष्ट्रपति रूहानी का बल

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि लोगों के जीवन को संसार की आधुनिक परिस्थितियों के हिसाब से होना चाहिए।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को ई-सरकार विकास प्रणाली के उद्घाटन समारोह में कहा कि वर्तमान समय में एसी परिस्थितियां आ गई हैं कि जब लोग बहुत ही आसानी से तकनीक के माध्यम से सेवाएं प्राप्त कर लेते हैं।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि आज के समय में लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल चुका है।  अब पारंपरिक परिस्थितियां नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से नई तकनीक को व्यापक स्तर पर प्रयोग किया जा रहा है।  ईरान के राष्ट्रपति ने सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की 11वीं और 12वीं सरकार के दौर में देखा गया कि बहुत से काम अब आधुनिक ढंग से अंजाम दिये जा रहे हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि नवीनतम आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके लोगों, चिकित्सकों और बीमा कंपनियों के पास बहुत ही सटीक स्वास्थ्य रिपोर्ट पहुंचा करेगी। MM