ईरान-चीन 25 वर्षीय व्यापक साझेदारी के समझौते पर दस्तख़त
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i96774-ईरान_चीन_25_वर्षीय_व्यापक_साझेदारी_के_समझौते_पर_दस्तख़त
इस्लामी गणतंत्र ईरान और चीन के बीच व्यापक सहयोग के समझौते पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने दस्तख़त किए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २७, २०२१ १७:३१ Asia/Kolkata
  • ईरान-चीन 25 वर्षीय व्यापक साझेदारी के समझौते पर दस्तख़त

इस्लामी गणतंत्र ईरान और चीन के बीच व्यापक सहयोग के समझौते पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने दस्तख़त किए।

संवाददाता के मुताबिक़, चीन के राष्ट्रपति के 2015 में ईरान के दौरे पर दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग के समझौते का विचार सामने आया था। यह समझौता ईरान-चीन के बीच एक रोडमैप की तरह है जिससे दोनों देशों के संबंध सामान्य स्तर से रणनैतिक आयाम ले सकते हैं।

यह समझौता विभिन्न आयाम पर आधारित संपूर्ण रोडमैप है और इसमें राजनैतिक, आर्थिक और रणनैतिक अनुच्छेद हैं। इस दस्तावेज़ में दोनों देशों के बीच व्यापारिक, आर्थिक और परिवहन के क्षेत्र में सहयोग के सभी आयाम को मद्देनज़र रखा गया है। इसी तरह इस समझौते में दोनों पक्षों के निजी क्षेत्र में सहयोग पर विशेष ध्यान दिया गया है। (MAQ/N)

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए