दुश्मन, सपने में भी ईरान से युद्ध की नहीं सोचताः जनरल सलामी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i96902-दुश्मन_सपने_में_भी_ईरान_से_युद्ध_की_नहीं_सोचताः_जनरल_सलामी
आईआरजीसी के कमांडर ने कहा है कि दुश्मन सपने में भी ईरान से युद्ध का इच्छुक नहीं है क्योंकि वह ईरानी राष्ट्र के प्रतिरोध को देख चुका है और जानता है कि वह दुश्मन पर विजय के लिए पूरी तरह तैयार है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ३०, २०२१ १६:२३ Asia/Kolkata
  • दुश्मन, सपने में भी ईरान से युद्ध की नहीं सोचताः जनरल सलामी

आईआरजीसी के कमांडर ने कहा है कि दुश्मन सपने में भी ईरान से युद्ध का इच्छुक नहीं है क्योंकि वह ईरानी राष्ट्र के प्रतिरोध को देख चुका है और जानता है कि वह दुश्मन पर विजय के लिए पूरी तरह तैयार है।

जनरल हुसैन सलामी ने यज़्द प्रांत के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित कांफ़्रेंस में कहा कि हमारे शहीद, क्रांति की मज़बूती का कारण बने हैं और साथ ही वे ईरान पर शत्रु के वर्चस्व में भी सबसे बड़ी बाधा हैं। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में ईरान, उल्लेखनीय प्रगति व स्वाधीनता तक पहुंच चुका है और यह देश दुश्मन के लिए वधशाला है।

 

जनरल हुसैन सलामी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि शहादत, बाक़ी रहने वाली एक हक़ीक़त है जो संस्कृति और पहचान बनाती है, कहा कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अनुसार शहीद, शक्ति व प्रभुत्व का प्रतीक हैं और आज ईश्वर की कृपा से ईरानी राष्ट्र, बलिदान की संस्कृति का स्वामी होने के कारण गौरवान्वित है।

 

उन्होंने इस बात उल्लेख किया कि इस्लामी क्रांति को विफल बनाने के लिए शत्रु ने अपनी पूरी शक्ति झोंक दी और देश के विरुद्ध युद्ध का भी अनुभव किया लेकिन फिर भी वह विफल रहा। आईआरजीसी के कमांडर जनरल हुसैन सलामी ने स्पष्ट किया कि सैन्य कार्यवाही अब शत्रु के सपने में भी नहीं रह गई है क्योंकि उसने ईरानी राष्ट्र के प्रतिरोध को देख लिया है और उसे पता है कि हम दुश्मन पर नियंत्रण के लिए तैयार हैं। जनरल सलामी के अनुसार ईमान और हथियारों के अलावा हम एक अजेय पहचान के साथ पूरी दृढ़ता से डट हुए हैं।

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए