बातचीत पहले ईरान शुरू करे या अमरीका? ईरानी राष्ट्रपति ने दिया जवाब
ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि हमने अपने वचनों का पालन किया है और हम शांति के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि अब गुट पांच धन एक की ओर से ज़िम्मेदारी निभाने का समय है।
डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि यह ईरान के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि सामने वाले पक्ष के परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप निकलने के बावजूद, हमने एक वर्ष तक धैर्य से काम लिया। उन्होंने कहा कि ईरान ने पूरे एक साल तक सब्र करने के बाद अपनी प्रतिबद्धताओं को चरणबद्ध ढंग से कम करना शुरू किया।
ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि वे लोग जो आज यह कहते हैं कि बातचीत पहले ईरान शुरू करे या अमरीका, उनको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हमने एक साल तक अकेले जेसीपीओए का बोझ सहन किया और अब भी इसका अधिकांश बोझ हमारे ही कांधों पर है।उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र ने यह सिद्ध कर दिया कि उसने कूटनीतिक, क़ाूननी और नैतिक हर दृष्टि से अपने वचनों को पूरा किया है और उसकी परमाणु गतिविधियां शांतिपूर्ण हैं। राष्ट्रपति रूहानी का कहना है कि अमरीका और यूरोप को यह समझ लेना चाहिए कि हर गुज़रने वाला दिन उनके लिए हानिकारक है।
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि जैसाकि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर अमरीकी अपने प्रतिबंधों को समाप्त करते हैं तो हम भी अपने सारे वचनों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अमरीका ने इसे नहीं समझा और इस मौक़े से लाभ नहीं उठाया। वे अब भी टालमटोल कर रहे हैं। राष्ट्रपति रूहानी का कहना था कि हमारे पास जो रिपोर्टें हैं उनसे पता चलता है कि अमरीका की यह नई सरकार भी वास्तविकता के हिसाब से ईरान से काफ़ी दूर है।