परमाणु समझौते से बेहतर कोई समाधान नहींः रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i97232-परमाणु_समझौते_से_बेहतर_कोई_समाधान_नहींः_रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि परमाणु समझौते से बेहतर समाधान का कोई रास्ता नहीं और इस समझौते पर अमल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०७, २०२१ १३:०३ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते से बेहतर कोई समाधान नहींः रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि परमाणु समझौते से बेहतर समाधान का कोई रास्ता नहीं और इस समझौते पर अमल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं।

राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने आज सुबह मंत्रिमंडल की बैठक में परमाणु समझौते के संबंध में कहा कि सभी पक्ष इस परिणाम पर पहुंचे हैं कि परमाणु समझौते पर पूरी तरह अमल करने से बेहतर कोई रास्ता नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज एक ही आवाज़ सुनाई दे रही है कि परमाणु समझौते से बेहतर समाधान का कोई नहीं और इस समझौते पर अमल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि यह इस्लामी गणतंत्र ईरान के लिए नयी सफलता है और इस सरकार का एक गौरव है कि आज न केवल दोस्त बल्कि दुश्मन भी कह रहे हैं कि अधिकतम दबाव की नीति विफल हो गयी है।

उन्होंने आगे कहा कि अलबत्ता सब जानते हैं कि यह सफलता ईरानी राष्ट्र के प्रतिरोध और एकता का परिणाम है और इस बात में हमें कोई संदेह नहीं है कि अगर लोगों का प्रतिरोध न होता तो यह सफलता न मिलती और आज स्थिति कुछ और होती। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए