ब्रिटिश वैरिएंट है ईरान में कोरोना की चौथी लहर का ज़िम्मेदारः रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i97356-ब्रिटिश_वैरिएंट_है_ईरान_में_कोरोना_की_चौथी_लहर_का_ज़िम्मेदारः_रूहानी
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि देश में कोरोना की चौथी लहर का मुख्य ज़िम्मेदार, ब्रिटिश कोरोना वैरिएंट है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १०, २०२१ १३:३६ Asia/Kolkata
  • ब्रिटिश वैरिएंट है ईरान में कोरोना की चौथी लहर का ज़िम्मेदारः रूहानी

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि देश में कोरोना की चौथी लहर का मुख्य ज़िम्मेदार, ब्रिटिश कोरोना वैरिएंट है।

हसन रूहानी ने शनिवार को कोरोना से मुक़ाबला करने वाले राष्ट्रीय आयोग के साथ बैठक में बताया कि ब्रिटेन का कोरोना वैरिएंट ही ईरान में कोरोना की चौथी लहर का ज़िम्मेदार है।  उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट ख़ुज़िस्तान प्रांत से देश में फैला है जो इराक़ की सीमा से सटा हुआ है।

ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि कोरोना की तीन लहरें गुज़र जाने के बाद हमारा पूरा प्रयास यह था कि देश को चौथी लहर से सुरक्षित रखा जाए।  उन्होंने कहा कि खेद की बात है कि पूरे प्रयास करने के बावजूद आज हम ईरान में कोरोना की चौथी लहर के साक्षी हैं।

हसन रूहानी के कहा कि इसके अतिरिक्त देश में वर्तमान समय में कोरोना के फैलाव के कई दूसरे कारक भी हैं जैसे स्वास्थ्य नियमों पर ध्यान दिये बग़ैर नौरौज़ में यात्रा पर जाना और दूसरों से मिलना आदि।

राष्ट्रपति ने कहा कि वे लोग जो कोरोना निरोधक राष्ट्रीय आयोग के नियमों को लागू कराने में सहायक हो सकते हैं उनको क़दम आगे बढ़ाने चाहिए।  हसन रूहानी ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति कोरोना में ग्रस्त हो चुका है उसकी ओर से आईसोलेशन की अनदेखी बहुत ही ख़तरनाक है।  उनका कहना था कि इस प्रकार के लोगों से कड़ाई से निबटा जाए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए