भूकंप के बावजूद, बूशहर परमाणु बिजलीघर सुरक्षित है, ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i97686-भूकंप_के_बावजूद_बूशहर_परमाणु_बिजलीघर_सुरक्षित_है_ईरान
बूशहर परमाणु बिजलीघर के जनसंपर्क विभाग ने घोषणा की है कि भूकंप के बावजूद इस बिजलीघर को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १८, २०२१ १८:५४ Asia/Kolkata
  • भूकंप के बावजूद, बूशहर परमाणु बिजलीघर सुरक्षित है, ईरान

बूशहर परमाणु बिजलीघर के जनसंपर्क विभाग ने घोषणा की है कि भूकंप के बावजूद इस बिजलीघर को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है।

फार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार बूशहर परमाणु बिजलीघर के जनसंपर्क विभाग की ओर से रविवार को जारी किये गए घोषणापत्र में कहा गया है कि गोनावे नगर में आने वाले भूकंप के कारण इस बिजलीघर को किसी भी प्रकार का कोई नुक़सान नहीं हुआ है।  बयान के अनुसार बिजलीघर की गतिविधियों में कोई बाधा नहीं आई है।

इस बयान के अनुसार बूशहर परमाणु बिजलीघर को अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के आधार पर बनाया गया है। यही कारण है कि वह भूकंप के बड़े झटके सहन करने में सक्षम है।

याद रहे कि ईरान के बूशहर प्रांत के गोनावे नगर में रविवार को 11ः11 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.9 आंकी गई।  इस भूकंप की तीव्रता को दूसरे कई अन्य प्रांतों में भी महसूस किया गया।