वियना वार्ता में ईरान समस्त प्रतिबंधों के हटाए जाने पर डटा रहेगा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i98294-वियना_वार्ता_में_ईरान_समस्त_प्रतिबंधों_के_हटाए_जाने_पर_डटा_रहेगा
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि गुट 4+1 के साथ वार्ता में तेहरान का पक्ष, सभी ईरान विरोधी अमरीकी प्रतिबंधों को हटाया जाना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०३, २०२१ १५:५३ Asia/Kolkata
  • वियना वार्ता में ईरान समस्त प्रतिबंधों के हटाए जाने पर डटा रहेगा

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि गुट 4+1 के साथ वार्ता में तेहरान का पक्ष, सभी ईरान विरोधी अमरीकी प्रतिबंधों को हटाया जाना है।

सोमवार को प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे का कहना था कि ईरान की अटल नीति यह है कि अमरीका सुरक्षा परिषद 2231 प्रस्ताव के तहत अपनी समस्त प्रतिबद्धताओं को पूरा करे। उन्होंने कहा कि हमें कोई जल्दी नहीं है और न ही हम घिसे-पिटे खेल में शामिल होंगे। वाशिंगटन की वापसी, एक साथ, निश्चित रूप से और सत्यापन के साथ होनी चाहिए।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ की हालिया फ़ार्स की खाड़ी के कुछ देशों की यात्रा की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस यात्रा का जेसीपीओए के संयुक्त आयोग के साथ वार्ता से कोई संबंध नहीं है। ख़तीबज़ादे का कहना था कि ज़रीफ़ ने फ़ार्स की खाड़ी के क्षेत्र की यात्रा, रमज़ान कूटनीति के तहत की है और संभव है वे अन्य मुस्लिम देशों का भी दौरा करें।

ईरान और अमरीका के बीच बंदियों के आदान-प्रदान के बारे में उन्होंने कहाः यह मुद्दा एक मानवीय मुद्दा है, और इसका परमाणु समझौते या किसी दूसरे मुद्दे से कोई संबंध नहीं है। अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों के निकलने के बारे में ख़तीबज़ादे ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के घटनाक्रमों से हम चिंतित हैं और इस देश में शांति व स्थिरता की स्थापना के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।

ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता के बारे में ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि ईरान सऊदी अरब समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ हर स्तर पर वार्ता के लिए तैयार रहा है। नाज़नीन ज़ाग़ेरी की आज़ादी के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंध में तेहरान और लंदन के बीच वार्ता नहीं हो रही है, इस बारे में न्यायपालिका ही कोई फ़ैसला करेगी। msm

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए