Jan ०२, २०२३ १८:०८ Asia/Kolkata
  • मानवाधिकार के ठेकेदारों ज़रा एक नज़र यमन पर भी डाल लो, सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में कई घायल

यमनी सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, यमन के सादा प्रांत के पश्चिम में शदा सीमा क्षेत्र पर सऊदी गठबंधन की आक्रामकता में यमन के चौदह नागरिक घायल हो गए हैं।

अलमयादीन टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, हमलावर सऊदी गठबंधन ने उत्तरी यमन के सादा प्रांत के पश्चिमी क्षेत्र शदा को अपने पाश्विक हमलों का निशाना बनाया है। इस हमले में यमन के 14 आम नागरिक घायल हो गए हैं। इस बीच शनिवार को भी सऊदी अरब के सैनिकों ने सादा के सीमावर्ती इलाक़े अलरक़ू पर हमला किया था जिसमें यमन के चाम आम नागरिक घायल हो गए थे। यमन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में सादा प्रांत के सीमावर्ती इलाक़ों पर सऊदी गठबंधन के हमलों में लगभग तीन हज़ार यमनी नागरिक शहीद और घायल हुए हैं, जिनमें अफ़्रीक़ी शरणार्थी भी शामिल हैं। बता दें कि एक ओर जहां दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है वहीं हमलावर सऊदी गठबंधन यमन के आम नागरिकों के सिरों पर बम बरसा रहा है, वहीं ध्यान योग्य बात यह है कि मानवाधिकारों को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले सभी देश सऊदी अरब के पाश्विक हमलों पर न केवल चुप्पी साधे रहते हैं बल्कि खुलकर आले सऊद का समर्थन करते हैं और उसे हथियार देते हैं।

उल्लेखनीय है कि 26 मार्च वर्ष 2015 से सऊदी अरब ने कुछ अन्य अरब देशों के साथ मिलकर अमेरिका और पश्चिमी देशों के समर्थन से यमन पर पाश्विक हमले शुरू किए थे। तब से अब तक हज़ारों यमनी नागरिक शहीद और घायल हो चुके हैं। मरने वालों में 3 हज़ार 742 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 3 हज़ार 992 बच्चे घायल हुए हैं। केवल इतना ही नहीं सऊदी गठबंधन ने अमेरिका और अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर यमनी जनता की घेराबंदी भी कर रखी है। जिसकी वजह से पश्चिमी एशिया के इस सबसे ग़रीब देश की जनता को ख़ाने-पीने, दवाओं और ईंधन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। (RZ)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स