Aug १६, २०२३ १७:४२ Asia/Kolkata
  • इराक़ और सीरिया में अब भी मौजूद हैं दाइश के हज़ारों आतंकीः  राष्ट्रसंघ

दाइश के अस्तित्व को लेकर आज ही अटकलें लगती रहती हैं किंतु राष्ट्रसंघ का मानना है कि इस आतंकी गुट का अभी अंत नहीं हुआ है।

राष्ट्रसंघ का मानना है कि सीरिया तथा इराक़ में इस समय भी हज़ारों की संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं। 

मिडिल ईस्ट न्यूज़ के अनुसार राष्ट्रसंघ के विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दाइश के आतंकवादी अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुए हैं।  इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सीरिया तथा इराक़ में वर्तमान समय में पांच हज़ार से सात हज़ार दाइश के आतंकवादी मौजूद हैं। 

राष्ट्रसंघ की रिपोर्ट कहती है कि इस बात के दृष्टिगत क्षेत्र में दाइश के वापसी का ख़तरा बना हुआ है।  इन क्षेत्रों में दाइश की कम सक्रियता के बावजूद वहां पर इसके सिर उठाने का ख़तरा महसूस किया जा रहा है। 

इसका एक कारण यह है कि आतंकवादी गुट दाइश ने हालात के हिसाब से अपनी स्ट्रैटेजी बदल दी है।  स्थानीय आबादी के साथ मिलकर दाइश ने अब एसे हमलों का चयन किया है जिसमें नुक़सान कम हो।  यह गुट समाज के वंचित लोगों के बीच पैंठ बनाकर उनको अपना शिकार बना रहा है। 

कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि दाइश ने अपने गुट में नए लोगों की भर्ती करने के उद्देश्य से जानबूझकर हमले कम कर दिये हैं रिपोर्टों से यह पता चलता है कि वर्तमान समय में अमरीकी सैनिक सीरिया के भीतर दाइश के आतंकियों को प्रशिक्षण देर हे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

 

टैग्स