फ़िलिस्तीनी गुटों ने इस्राईल को खुला चैलेंज दे दिया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i128210-फ़िलिस्तीनी_गुटों_ने_इस्राईल_को_खुला_चैलेंज_दे_दिया
फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों के सेंट्रल आप्रेशन रूम ने घोषणा की है कि ज़ायोनियों को उनके हमलों से 18 साल पहले ग़ज़्ज़ा से भागने पर मजबूर किया गया था और ये हमले उनके विनाश तक जारी रहेंगे।
(last modified 2023-09-14T12:55:24+00:00 )
Sep १४, २०२३ १८:२१ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनी गुटों ने इस्राईल को खुला चैलेंज दे दिया

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों के सेंट्रल आप्रेशन रूम ने घोषणा की है कि ज़ायोनियों को उनके हमलों से 18 साल पहले ग़ज़्ज़ा से भागने पर मजबूर किया गया था और ये हमले उनके विनाश तक जारी रहेंगे।

तस्नीम न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता गुटों के केंद्रीय संचालन कक्ष ने अपने बयान में घोषणा की कि उनके हमलों के परिणामस्वरूप, कायर ज़ायोनी 18 साल पहले ग़ज़्ज़ा से भाग गए और उनके विनाश तक, ये हमले प्रतिरोधकर्ताओं द्वारा किए गए थे और इन हमलों का क्रम यथावत जारी रहेगा।

यह बयान ग़ज़्ज़ा से ज़ायोनी शासन की हार की 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर जारी किया गया था।

इस बयान में कहा गया है कि फ़िलिस्तीन में हर बिंदु और हर स्थान पर, विशेषकर बैतुल मुक़द्दस और वेस्ट बैंक में ज़ायोनी दुश्मन का विरोध किया जा रहा है जो ज़ायोनी शासन के अंत और विनाश तक जारी रहेगा।

फिलिस्तीनियों के सेंट्रल ऑपरेशन रूम ने अपने बयान में ग़ज़्ज़ा में रुकुन अल-शदीद-4 सैन्य अभ्यास की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रतिरोध के इतिहास में इस सैन्य अभ्यास का विशेष महत्व है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें