Oct ०३, २०२३ १०:३९ Asia/Kolkata
  • हिज़्बुल्लाह महासचिव ने इस्लामी राष्ट्रों को याद दिलाया उनकी ज़िम्मेदारी, इस्राईल से दोस्ती मुसलमानों से विश्वासघात है

हिज़्बुल्लाह के महासचविच ने कहा है कि फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता और मस्जिदुल अक़्सा के प्रति जो भी इस्लामी जगत की ज़िम्मेदारी बनती है उसे उन्हें निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़ायोनियों को मुसलमानों के पहले क़िब्ले के संबंध में इस्लामी राष्ट्रों की आवाज़ सुननी चाहिए।

समाचार चैनल अलमनार की रिपोर्ट के मुताबिक़, हिज़्बुल्लाह के महासचवि सैयद हसन नसरुल्लाह ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्ललाहों अलैहे वा आलेही वसल्लम के शुभ जन्म दिवस के अवसर दिए अपने बयान में कहा है कि मुस्लिम राष्ट्रों को फ़िलिस्तीन की बलिदानी और पीड़ित जनता और मस्जिदुल अक़्सा के प्रति अपनी सभी ज़िम्मेदारियों को निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़ायोनियों को भी चाहिए कि वह मुसलमानों के पहले क़िब्ले के संबंध में इस्लामी जगत की आवाज़ सुनें। सैयद नसरुल्लाह ने कहा कि धार्मिक ईदों को पुनर्जीवित करने की परंपरा सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रकृति का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ईदुल फ़ित्र और ईदुल अज़्हा की तरह, हमारे इतिहास में महान और गौरवशाली दिन हैं जो मुसलमानों को एक साथ लाते हैं। हिज़्बुल्लाह महासचिव ने पाकिस्तान की मस्जिद में होने वाले आतंकी धमाके की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम (स) के शुभ जन्म दिवस के मौक़े पर जिस तरह पाकिस्तान में स्थित एक सुन्नी मस्जिद को धमाके से उड़ाया है उससे यह साफ़ हो जाता है कि इन आतंकियों को इस्लाम धर्म से कोई संबंध नहीं है, बल्कि इन्हें मुसलमानों की वेशभूषा में इस्लामी धर्म को बदनान करने लिए इस्लामोफ़ोबिया की योजना के तौर पर अस्तित्व में लाया गया है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि हर वह देश जो अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन के साथ अपने संबंधों को समान्य करना चाहता है उसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्राईल को अपना दोस्त मानने वाले फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं और मुसलमान दुश्मन ताक़तों को मज़बूत कर रहे हैं। हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अमेरिका सीरिया में युद्ध की आग को भड़काए रखना चाहता है ताकि  लेबनान के भूगोल, अस्तित्व और देश को ख़तरे की स्थिति में डाले रखे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स