Oct २५, २०२३ १३:०३ Asia/Kolkata
  • इस्राईल के लिए बुरी ख़बर, हिज़बुल्ला-हमास और जेहादे इस्लामी ने की ग़ज़्ज़ा की संयुक्त समीक्षा

सैयद हसन नसरुल्ला, ज़ियाद नोख़ाला और सालेह अलआरूरी ने ग़ज़्ज़ा युद्ध के विषय का बहुत गंभीरता से जायज़ा लिया। 

ग़ज़्ज़ा के मुद्दे पर हिज़बुल्ला, हमास और जेहादे इस्लामी का मंथन निश्चित रूप में अवैध ज़ायोनी शासन के लिए बुरी ख़बर है। 

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्ला और फ़िलिस्तीन के दो प्रतिरोधकर्ता गुटों हमास तथा जेहादे इस्लामी के बीच ग़ज़्ज़ा की वर्तमान परिस्थति पर विचार-विमर्श किया गया।  अलमयादीन टीवी चैनेल के अनुसार सैयद हसन नसरुल्ला, ज़ियाद नोख़ाला और सालेह अलआरूरी ने ग़ज़्ज़ा युद्ध के विषय का बहुत गंभीरता जायज़ा लिया।

तीनो नेताओं ने ग़ज़्ज़ा की वर्तमान स्थति की दैनिक समीक्षा पर बल दिया।  हिज़बुल्ला, हमास और जेहादे इस्लामी ने ग़ज़्ज़ा में प्रतिरोधकर्ताओं की निश्चित विजय के मार्गों के साथ ही ज़ायोनियों के आक्रमण को रुकवाने के बारे में काफी देर तक बातचीत की।

हिज़बुल्ला के महासचिव सैयद हसन नसरुल्ला ने इस संगठन के मीडिया विभाग को पत्र भेजकर कहा है कि अलअक़सा तूफान में 7 अक्टूबर से अबतक शहीद होने वालों को अबसे क़ुद्स के शहीदों के नाम से पुकारा जाएगा। 

याद रहे कि फ़िलिस्तीनियों के अलअक़सा तूफ़ान आपरेशन के बाद जब ज़ायोनियों ने ग़ज़्ज़ा पर हवाई हमले आरंभ किये उसी समय से लेबनान के हिज़बुल्ला संगठन के जियाले, ज़ायोनी शासन के हमलों का जवाब देते हुए इस अवैध शासन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। इन कार्यवाहियों में शहीद होने वाले हिज़बुल्ला के जियालों की संख्या अब 13 हो चुकी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स