Nov ०६, २०२३ ११:४३ Asia/Kolkata
  • क्या अर्दोग़ान वास्तव में ग़ज़्ज़ा के लिए कुछ करना चाहते हैं?

तुर्किये के राष्ट्रपति का कहना है कि ग़ज़्ज़ा में रक्तपात को रुकवाना, अंकारा की ज़िम्मेदारी है।

अर्दोग़ान कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा में रक्तपात को फौरन रोका जाए। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना है कि ग़ज़्ज़ा में अपने फ़िलिस्तीनी भाइयों और बहनों को हम अकेला नहीं छोड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा में रक्तपात को रुकवाना अंकारा की ज़िम्मेदारी है।

अर्दोग़ान का कहना था कि हमारा काम ग़ज़्ज़ा में होने वाले उस नरंसारह को रुकवाना है जो पूरे विश्व समुदाय की आखों के सामने किया जा रहा है। 

उन्होंने एक्स पर अपने संदेश में लिखा है कि मानवता के आधार पर हमारी जिम्मेदारी, उन हत्यारों को पकड़ने की है जो बच्चों, महिलाओं और निर्दोष लोगों को फ़िलिस्तीन में मार रहे हैं।  यह वे हत्यारे हैं जो फ़िलिस्तीनियों की संपत्ति को नष्ट कर रहे हैं।  अर्दोग़ान के इसी के साथ बैतुल मुक़द्दस की सुरक्षा की भी बात कही। 

फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में तुर्किये के राष्ट्रपति का यह बयान एसी हालत में सामने आया है कि जब कल ही अर्थात रविवार को इस देश के अदनाय क्षेत्र में अमरीकी छावनी के बाहर ग़ज़्ज़ा के समर्थन में निकाले जाने वाले प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने टियर गैस के गोले छोड़े और उनको तितिर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया।  अर्दोग़ान इससे पहले भी ग़ज़्ज़ा के समर्थन में लंबेचौड़े भाषण दे चुके हैं किंतु अभी तक व्यवहारिक रूप में उन्होंने कुछ भी नहीं किया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स