Dec ३१, २०२३ ०९:५२ Asia/Kolkata
  • नेतनयाहू के ख़िलाफ़ इस्राईलियों का भारी आक्रोश, ज़ायोनी प्रधानमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन सुरक्षा बलों से धक्का मुक्की

ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू के ख़िलाफ़ प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं। यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री आवास के बाहर हो रहे हैं जिसके दौरान सुरक्षा बलों से प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की और कई प्रदर्शनकारियों की गिरफ़तारियों की ख़बरें हैं।

इस्राईली मीडिया ने रिपोर्ट दी कि प्रदर्शनकारी नेतनयाहू सरकार की नीतियों से बहुत नाराज़ हैं और उनकी मांग है कि नेतनयाहू को तत्काल बर्ख़ास्त किया जाए।

बैतुल मुक़द्दस शहर में प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया, पुलिस ने धरना समाप्त करवाने की कोशिश की तो धक्का मुक्की शुरू हो गई और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ़तार किया गया है।

प्रदर्शनकारी अपने हाथों में माइक उठाए हुए थे और बहुत तेज़ आवाज़ में नेतनयाहू के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़तार किया।

हैफ़ा में भी लोगों ने प्रदर्शन करके बिनयामितन नेतनयाहू के त्यागपत्र की मांग की है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स