Jan १४, २०२४ १२:०८ Asia/Kolkata
  • ग़ज़ा युद्ध के 100 दिन, ज़ायोनी सैनिकों की कराहों से गूंज रहे हैं इस्राईली अस्पताल, 4000 से अधिक हमेशा के लिए डिज़ेबल

ग़ज़ा की जंग में अब तक ज़ायोनी सेना के हज़ारों सैनिक हमेशा के लिए अपंग हो चुके हैं। इस्राईली मीडिया का कहना है कि सरकारी सूत्र यह संख्या 4000 बता रहे हैं लेकिन हक़ीक़त यह है कि यह संख्या 30 हज़ार से ज़्यादा है।

वल्ला न्यूज़ वेबसाइट ने जो सामरिक विषयों को कवरेज देती है अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कम से कम चार हज़ार इस्राईली सैनिक हमेशा के लिए अपंग हो गए हैं मगर यह संख्या 30 हज़ार तक पहुंच सकती है क्योंकि ज़ायोनी सेना अभी सही आंकड़े नहीं बता रही है।

वेबसाइट ने लिखा कि  7 अक्तूबर के आप्रेशन ने ज़ायोनी शासन को एसी जंग में पहुंचा दिया जो इस्राईल के पूरे इतिहास में कभी नहीं देखी गई, इस जंग ले दरअस्ल इस्राईली सेना को छलनी करके रख दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राईली सेना के भीतर इस समय घायलों की संख्या बहुत ज़्यादा है जो चिंता का विषय है लेकिन उससे बड़ी चिंता यह है कि गंभीर रूप से घायल होकर हमेशा के लिए अपंग हो जाने वाले सैनिक बहुत ज़्यादा हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ज़ायोनी सेना पूरे इस्राईली समाज में भय और निराशा फैल जाने से डरी हुई है इसलिए मारे गए और घायल हुए सैनिकों की सही संख्या नहीं बता रही है।

ज़ायोनी शासन अपनी सेना और समाज का मनोबल ऊंचा रखने की कोशिश में अपंग सैनिकों की लिस्ट में इन नामों को शामिल नहीं कर रही है मगर इन सैनिकों को इस औपचारिकता के बग़ैर ड्यूट के दौरान अपंग हो जाने वाले सैनिकों वाली सुविधाएं मिलेंगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स