Mar ०२, २०२४ १२:५४ Asia/Kolkata
  • जर्मनी को तेलअवीव का समर्थन छोड़ना चाहिएः निकारागुआ

जर्मनी की ओर से इस्राईल के समर्थन की शिकायत, निकारागुआ ने अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में की है।

अवैध ज़ायोनी शासन की आर्थिक एवं सैन्य सहायता और राष्ट्रसंघ की संस्था आनरवा की सहायता बंद करने के कारण निकारागुआ ने जर्मनी की न्यायालय में शिकायत की है। 

शुक्रवार को की जान वाली इस शिकायत में निकारागुआ ने अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय से मांग की है कि वह आदेश जारी करके बर्लिन को इस्राईल की सैन्य सहायता करने के लिए रोके।  उसका मानना है कि इस्राईल ने जनेवा की 1948 के जातीय सफाए से मुक़ाबले के कन्वेंशन का हनन किया है। 

निकारागुआ की इस शिकायत से पहले दक्षिणी अफ्रीका भी जनसंहार को लेकर इस्राईल की शिकायत न्यायालय में कर चुका है।  राष्ट्रसंघ में दक्षिणी अफ्रीका के प्रतिनिधि और वहां की क़ानूनी टीम दोनों ने अलग-अलग अपनी शिकायतों में बताया है कि इस्राईल, ग़ज़्ज़ा में जनसंहार कर रहा है।  अवैध ज़ायोनी शासन जिस प्रकार से ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हिंसक कार्यवाही कर रहा है उससे पूरी दुनिया में उसके विरुद्ध आक्रोश पाया जाता है। 

विश्व के बहुत से देशों में आम लोग जगह-जगह पर एकत्रित होकर फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं।  यह लोग ग़ज़्ज़ा में तत्काल युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं।  पश्चिमी देशों विशेषकर अमरीका के खुले समर्थन के कारण अवैध ज़ायोनी शासन, फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हर प्रकार की हिंसक कार्यवाहियां कर रहा है। 

टैग्स