Mar १०, २०२४ २०:२८ Asia/Kolkata
  • इस्राईल के परमाणु संयंत्र डिमोना पर हमला करने का अभ्यास किया गया

यमन की सशस्त्र सेना ने इस्राईल के परमाणु संयंत्र डिमोना का प्रतीक बनाकर उस पर हमला करने का अभ्यास किया।

समाचार एजेन्सी इर्ना ने अलमयादीन के हवाले से रिपोर्ट दी है कि यमन की सशस्त्र सेना ने "हमारा रास्ता कुद्स की ओर है" शीर्षक के अंतर्गत एक युद्धाभ्यास किया।

यमन की सेना ने इस्राईल के परमाणु संयंत्र डिमोना और इसी प्रकार अन्नक़ब क्षेत्र में जायोनी सैनिकों की छावनी और अमेरिका और ब्रिटेन की सहायताओं पर हमला करने का अभ्यास किया।

इस युद्धाभ्यास में यमनी सेना की विभिन्न इकाईयों, मिसाइलों, ड्रोनों और हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। यमन की क्रांति परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अली हूसी ने कहा कि अगर अमेरिका यह सोचता है कि यमन बाहर से अपने हथियारों का आयात करता है तो वह गलतफहमी और भारी भूल में है क्योंकि जिन मिसाइलों से लाल सागर में जहाज़ों को लक्ष्य बनाया गया शत प्रतिशत उनका निर्माण यमन में किया गया है।

उन्होंने फिलिस्तीनी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं और हमारे सैनिक आगे बढ़ रहे हैं और दुश्मन इस बात को समझ गया है कि हमारे मिसाइल सटीक मार करते हैं। यमन के बहादुर सैनिक फिलिस्तीनी भूमि की आज़ादी के लिए होने वाली जंग में भाग लेने के लिए युद्धाभ्यास कर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि यमन ने एलान कर रखा है कि वह इस्राईली जहाज और हर उस जहाज को लक्ष्य बनायेगा जो अवैध अधिकृत इस्राईल की ओर जायेगा और दूसरे दूसरे जहाज़ों की आवाजाही पूरी तरह स्वतंत्र है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स