मैकलेमोर, ड्रेक और केंड्रिक के झगड़े से दूर, फ़िलिस्तीन में केवल युद्ध विराम के बारे में सोचते हैं
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i134992
मैकलेमोर के गाने से होने वाली आय को अनरवा के हवाले किया जाएगा।
(last modified 2024-05-12T05:01:12+00:00 )
May १२, २०२४ १०:२४ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन के बारे में मैकलेमोर का गाना सोशल मीडिया पर अबतक लाखों बार देखा जा चुका है
    फ़िलिस्तीन के बारे में मैकलेमोर का गाना सोशल मीडिया पर अबतक लाखों बार देखा जा चुका है

मैकलेमोर के गाने से होने वाली आय को अनरवा के हवाले किया जाएगा।

पार्सटुडे- मैकलेमोर के गाने की जनता द्वारा व्यापक स्तर पर सराहना की जा रही है।  इसको सोशल मीडिया पर अबतक लाखों बार देखा जा चुका है जिसको लाखों लोगों ने लाइक भी किया है।    

अमरीका के मश्हूर रैपर, बेंजामीन हामोंड हेगर्ती ने एक नया गाना गाया है जिसका शीर्षक है Hind's Hall जिसको ग़ज़्ज़ा की 6 साल की बच्ची, शहीद हिंद रजब के नाम से लिया गया है।  उन्होंने बाइडेन सरकार की आलोचना करते हुए इसको अपने पेज पर डाला है।  इससे होने वाली आमदनी को, फ़िलिस्तीनी शर्णार्थियों के लिए काम करने वाली संस्था UNRWA को दे दिया जाएगा।

फ़िलिस्तीन का समर्थन करने वाले अमरीकी छात्रों का साथ देते हुए मेकलेमोर ने सोशल मीडिया पर हिंद्स हाल नामक अपना नया गाना रिलीज़ किया है।  तीन मिनट से भी कम समय वाले इस गीत में वे बाइडेन सरकार की आलोचना करते हुए युद्ध विराम की मांग करते हैं।  इसी के साथ वे उन लोगों के विरुद्ध पुलिस के हिंसक व्यवहार की भी निंदा करते हैं जो शांति के इच्छुक हैं।  

इस गीत का शीर्षक उस नाम से लिया गया है जिसको फ़िलिस्तीन समर्थक छात्रों ने ग़ज़्ज़ा की 6 साल की फ़िलिस्तीनी लड़की "हिंद रजब" की शहादत के बाद कोलंबिया यूनिवर्सिटी के हेमिल्टन हाल को दिया था। 

गाने के इस वीडिय में ग़ज़्ज़ा में पुलिस की बरबर्ता और धमाकों की तस्वीरे हैं।  इस गाने की शुरूआत, पुलिस विरोधी समूह के 1988 के गीत N.W.A के एक हिस्से से होती है।  जब सात साल का था तो मैंने Cube और Eazy-E   से पाठ लिया था।  वह पाठ क्या था? हां, पुलिस पर लानत हो।  फिर वह यहूदी विरोधी आरोपों का सामना कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए कहते हैं कि हम उनके झूठ को देख रहे हैं जो यह कहते हैं कि एंटी ज़ायोनी होना, यहूदियों का विरोध है।  मैंने यहूदी भाइयों और बहनों को भी देखा जो विरोध कर रहे हैं।  इन यहूदियों ने समरमस्ता दिखाई और नारे लगाए कि फ़िलिस्तीन को आज़ाद किया जाए।

गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राज्य अमरीका में फ़िलिस्तीन का समर्थन करने के कारण 2000 से अधिक छात्रों को गिरफ़्तार किय गया है।

अपने गीत में वह सेंसर की निंदा करते हुए कहते हैं कि तुम "मेटा" को ख़रीद सकते हो मुझको नहीं।  तुम टिकटाक को प्रतिबंधित कर सकते हो।  हमको एल्गोरिथम से हटा सकते हो लेकिन अब देर हो चुकी है।  हमने हक़ीक़त को देख लिया है।  हम उसके गवाह हैं।  हमने अपनी आखों से खण्डहरों, टूटी इमारतों, माताओं, बेसहारा बच्चों और उन मर्दों को देखा है जिनकी तुमने हत्याएं की हैं।  इसके बाद बाइडेन सरकार का नंबर आता है।  तुम्हारे हाथ ख़ून से सने हुए हैं।  बाइडेन हम सबकुछ देख रहे हैं।  हम तुमको वोट नहीं डालेंगे।

रैप की इस वापसी में मैकलेमोर, हिपहाप जगत की वर्तमान घअनाओं की ओर संकेत करते हुए अपने उन सहयोगियों की ओर रुख़ करते हैं जो दुनिया में घटने वाली घटनाओं के प्रति उदासीन रहते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। 

इन कलाकारों के साथ क्या हो गया है? तुमको क्या कहना चाहिए? अगर मैं किसी के अधीन होता तो शायद आज मुझको निकाल दिया जाता।  मेरे लिए अच्छा यह है कि मैंने इसको अपने दिल की गहराइयों से लिखा है।  मैं युद्ध विराम का इच्छुक हूं।  ड्रेक के उत्तर की किसे परवाह है? क्या तुम ख़तरा मोल लेने के लिए तैयार हो? तुम क्या चीज़ क़ुरबान करने के लिए तैयार हो?

मैकलेमोर के गाने की लोगों द्वारा बहुत ही सराहना की जा रही है।  इसको लाखों लोग लाइक कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

 फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।