यूरोपीय इस्राईल में अपने अतीत की झलक देखते हैं
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर एक यूज़र ने अपनी पोस्ट में ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन द्वारा फ़िलिस्तीनियों के जातीय सफ़ाए की निंदा की है।
अपनी पोस्ट में इस्राईल के हमले में शहीद होने वाले एक फ़िलिस्तीनी परिवार की फ़ोटो शेयर करते हुए इस यूज़र ने लिखाः जातीय सफ़ाया यानी वही काम कि जो अमरीका और कनाडा ने वहां के रेड इंडियंस के साथ किया। वही अपराध जो ऑस्ट्रेलिया में भी किया गया। उन्होंने इस तरह से स्थानीय लोगों की जड़ों को जला दिया और उनकी औरतों और बच्चों का क़त्लेआम किया कि कोई शिकायत करने वाला भी नहीं बचा है। योरपीय इस्राईल में अपने अतीत की झलक देखते हैं, इसीलिए उसका समर्थन करते हैं।
ज़ायोनी शासन पश्चिमी देशों के भरपूर समर्थन से पिछले साल 7 अक्तूबर से ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में पीड़ित और निर्दोष फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार कर रहा है, लेकिन विश्व समुदाय और मानवाधिकार संगठन चुप्पी साधे बैठे हैं, जिसने इस्राईल को पहले से भी ज़्यादा दुस्साहस बना दिया है। msm