इराक़, आतंकवाद रोधी कर्बला ऑपरेशन के डिप्टी कमांडर की हत्या
इराक़ी सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि आतंकवाद रोधी कर्बला ऑपरेशन के डिप्टी कमांडर की घात लगाकर हत्या कर दी गई है।
इराक़ी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, हैदर हमूद अल-हुसैनवी की सोमवार को उस समय हत्या कर दी गई, जब वे अबांर प्रांत के अल-नुख़िब शहर में अपने कार्यस्थल से घर की ओर जा रहे थे।
बग़दाद टुडे ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया है कि उन्हें अज्ञात बंदूक़धारियों ने घात लगाकर मार डाला।
हालिया दिनों में इराक़ में इस तरह की यह दूसरी घटना थी, जब किसी उच्च अधिकारी की हत्या की गई है।
गुरुवार को इराक़ी ख़ुफ़िया एजेंसी के एक सदस्य अब्दुल-ज़हरा नासिर अल-मलेकी की अज्ञात बंदूक़धारियों ने हत्या कर दी थी।
मोटर साइकल पर सवार हमलावरों ने अल-मालेकी की कार पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाई थीं, जिसके बाद हमलावर फ़रार होने में कामयाब हो गए थे।
एक इराक़ी राजनीतिक गठबंधन ने शनिवार को देश में राजनीतिक और सैन्य हस्तियों की टारगेट किलिंग और इन हत्याओं का आरोप प्रतिरोधी संगठनों पर मढ़ने के लिए अमरीकी साजिश के प्रति चेतावनी दी थी।
पिछले ही हफ़्ते इराक़ी प्रधान मंत्री के आवास पर ड्रोन हमला हुआ था, जिसके बारे में रिपर्टें हैं कि हमलावर ड्रोन ने बग़दाद स्थित अमरीकी दूतावास उड़ान भरी थी। msm