सीरिया का समर्थन आगे भी जारी रखेगेः पुतीन
रूस के राष्ट्रपति ने यह बात साफ कर दी है कि आगे भी सीरिया का समर्थन जारी रहेगा।
रूसी राष्ट्रपति विलादिमीन पुतीन ने नव वर्ष के अवसर पर सीरिया के अपने समकक्ष बश्शार असद को बधाई संदेश भेजा। अपने बधाई संदेश में पुतीन ने लिखा है कि आतंकवाद से संघर्ष के संदर्भ में हम सीरिया का समर्थन करते रहेंगे।
पुतीन का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संघर्ष तथा सीरिया की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से हम सीरिया के साथ भविष्य में भी सहयोग करते रहेंगे।
इससे पहले सीरिया के बारे में रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस अब भी सीरिया के हालात को सामान्य बनाने के प्रयास में है।
पुतीन का कहना था कि अबतक हमने सीरिया के संदर्भ में बहुत सी सफलताएं अर्जित की हैं। उन्होंने कहा कि वहां से अब अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी केन्द्र को ध्वस्त किया जा चुका है।
ज्ञात रहे कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में रूस और ईरान लंबे समय से सीरिया का समर्थन करते आ रहे हैं। सीरिया से आतंकवादियों के सफाए में इन दोनों देशों के सहयोग की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए