इराक़, अमरीकी सैन्य कारवां के रास्ते में धमाका
(last modified Fri, 07 Jan 2022 13:35:16 GMT )
Jan ०७, २०२२ १९:०५ Asia/Kolkata
  • इराक़, अमरीकी सैन्य कारवां के रास्ते में धमाका

इराक़ में आतंकवादी अमरीकी सैनिकों के कारवां के रास्ते में धमाका हुआ है।

साबेरीन न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार दीवानिया प्रांत में आतंकवादी अमरीकी सैनिकों के कारवां के रास्ते में बम धमाका हुआ जिसकी ज़िम्मेदारी इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुट असहाबे कहफ़ ने स्वीकार की है।

अभी तक इस धमाके से होने वाले संभावित जानी व माली नुक़सान का ब्योरा सामने नहीं आया है।

हालिया कुछ महीनों के दौरान अमरीका के सशस्त्र कान्वाए पर इस प्रकार के हमले होते रहे रहे हैं।

अमरीकी सशस्त्र कान्वाए पर होने वाले यह हमले एक ऐसे समय में अंजाम पा रहे हैं कि जब इराक़ी संसद ने देश में मौजूद अमरीकी सैनिकों के निष्कासन का बिल पास कर दिया है।  

इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुटों का कहना है कि जब तक आतंकवादी अमरीकी सैनिक देश से बाहर नहीं निकल जाएंगे, तब तक हमलों का क्रम जारी रहेगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए