क्या यमनी, इस्राईल पर भी यूएई जैसा हमला कर सकते हैं?
(last modified Wed, 19 Jan 2022 05:40:01 GMT )
Jan १९, २०२२ ११:१० Asia/Kolkata
  •  क्या यमनी, इस्राईल पर भी यूएई जैसा हमला कर सकते हैं?

इस्राईली मीडिया ने ख़बर दी है कि तेल अवीव, अबूधाबी पर यमनी सेना के हमलों की तरह इस्राईल पर संभावित हमले से बुरी तरह भयभीत है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार हेब्रू भा के चैनल कान ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में अबूधाबी पर यमनी सेना के हमलों का जाएज़ा लिया और कहा कि इस प्रकार के हमले संभावित रूप से इस्राईल पर भी हो सकते हैं।  

अरब-48 वेबसाइट ने कान के हवाले से लिखा है कि इस्राईल में चलने वाले ड्रामों में से एक यमन से फ़ायर होने वाले मीज़ाइल और छोड़े गये आत्मघाती ड्रोन विमानों का ड्रामा भी है, यमन और अबूधाबी की दूरी, यमन और इस्राईल के सबसे दक्षिणी शहर इलात की दूरी जैसी है, यह हमले इस बात की निशानी हैं कि अलहूसी ग्रुप बहुत अधिक शक्तिशाली हो गया है और उसने बहुत अधिक प्रगति कर ली है।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों यमन की ओर से निरंतर चेतावानी के बाद आख़िरकार यमनी सेना ने संयुक्त अरब इमारात के अंदर कई महत्वपूर्ण क्षेत्र पर मीज़ाइल और ड्रोन विमानों से हमले किए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए