सना हवाई अड्डे पर उड़ानें फिर से शुरू हो गईं
पार्स टुडे – समाचार स्रोतों ने जानकारी दी है कि यमन के सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की गतिविधियां एक बार फिर शुरू हो गई हैं।
पार्स टुडे – यमन की एयरलाइन की उड़ानें आज शनिवार को सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिर से शुरू हो गईं और पहली उड़ान 134 यात्रियों के साथ जॉर्डन के 'मलिका अलिया' हवाई अड्डे से उड़ान भरकर सना में उतरी।
ज्ञात हो कि 6 मई 2025, मंगलवार को ज़ायोनी शासन ने यमन की राजधानी सना के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया था। इस्राइली मीडिया सूत्रों ने बताया था कि सना एयरपोर्ट पर कम से कम 15 हवाई हमले किए गए थे।
इस्राइली सेना ने दावा किया था कि इन हमलों के जरिए उन्होंने सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया है।
सना हवाई अड्डे के महानिदेशक खालिद अल-शायफ ने अल-मसीरा टीवी चैनल से बातचीत में बताया था कि ज़ायोनी हमलों से हुई क्षति के कारण सभी उड़ानों को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया था। mm