सीरिया में फिर हुआ धमाका
सीरिया के दरआ प्रांत में एक ज़ोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में अभी तक दो लोगों के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, दक्षिणी दमिश्क़ में स्थित सीरिया के दरआ प्रांत में गुरुवार की तड़के सुबह एक धमाका हुआ है। दरआ प्रांत के उत्तर में दमिश्क़ का उपनगरीय प्रांत है जबकि दक्षिण में जॉर्डन है, पश्चिम में क़ुनैतरा प्रांत है और पूर्व में सुवैदा प्रांत है। सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी साना के अनुसार, यह धमाका दक्षिण सीरिया के दरआ शहर के अद्दला चौराहे पर हुए है। धमाके में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। अभी तक किसी गुट ने इस आतंकी धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि सीरिया संकट वर्ष 2011 में उस समय आरंभ हुआ जब सऊदी अरब, अमेरिका और उसके सहयोगियों ने क्षेत्रीय संतुलन को अवैध ज़ायोनी शासन के पक्ष में करने के उद्देश्य से सीरिया की क़ानूनी सरकार को हटाने के लिए हमले शुरू किए। लेकिन इस बीच सीरिया की सेना ने ईरान के सैन्य सलाहकारों की मदद और रूस के समर्थन से तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश को पराजित करके अमेरिका और उसके सहयोगियों की साज़िशों को नाकाम बना दिया। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!