अगर युद्ध होता है तो जीत हमारी ही होगीः हिज़बु्ल्लाह
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्लाह का कहना है कि अगर युद्ध होता है तो जीत हमारी ही होगी।
हिज़बुल्लाह के उप महासचिव शेख नईम क़ासिम कहते हैं कि पूर्व की तुलना में हिज़बुल्लाह बहुत बदल चुका है। अब अगर कोई युद्ध होता है तो इन्शाल्लाह जीत हमारी ही होनी है।
उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि हमें वर्चस्वादियों का डटकर मुक़ाबला करना है और इसी के साथ लेबनान की संप्रभुता की रक्षा करना है। आंतरिक मामलों में हमें कुछ नहीं कहना है। नईम क़ासिम के अनुसार हमारा शत्रु कई मोर्चों पर पीछे हटने पर विवश हुआ है। हिज़बुल्लाह के उप महासचिव का कहना था कि ईरान के साथ हमारा संबन्ध आस्था के आधार पर है।
नईम क़ासिम ने कहा कि देश में अगर सरकार का गठन नहीं होता है तो फिर लेबनान की स्थति ख़राब हो सकती है। उन्होंने समस्त नए सांसदों से एकजुट होकर वर्तमान संकट से निकलने का आह्वान किया है। शेख नईम क़ासिम का कहना है कि पार्टीबाज़ी, दबाव, भ्रष्टाचार और अमरीका के घेराव के कारण लेबनान मुश्किलों का शिकार है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष से लेबनान राजनीतिक एवं आर्थिक संकट का शिकार है। इस देश में पिछले वर्ष राजधानी बेरूत की बंदरगाह में हुए भीषण विस्फोट के बाद अधिक समस्याएं सामने आईं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए