आतंकवाद से संघर्ष में सीरिया ने बहुत नुक़सान उठायाः मिक़दाद
सीरिया के विदेशमंत्री ने बताया कि सीरिया को अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद का समाना रहा है जिसमें व्यापक स्तर पर जानी और माली नुक़सान हुआ।
सीरिया का कहना है कि वह भारी नुक़सान उठाकर आतंकवादियों के विरुद्ध संघर्ष कर रहा है। सीरिया के अनुसार यह लड़ाई वह पूरे विश्व के नेतृत्व में आतंकवादियों से लड़ रहा है।
यह बात सीरिया के विदेशमंत्री ने एक अंतर्राष्ट्रीय संम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उनका कहना था कि हमारा मुक़ाबला, अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद से है जिसमें हमको बहुत बड़े पैमाने पर क्षति हो रही है।
फ़ैसल मिक़दाद ने कहा कि आतंकवाद से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए तैयार किये गए कार्यक्रम के बावजूद न तो सीरिया की सहायता की जा रही है और न ही वहां पर आतंकवाद का दंश झेल रहे लोगों के लिए कोई मदद की जा रही है। वे कहते हैं कि विडंबना तो यह है कि इस समय पूरे सीरियन राष्ट्र को आर्थिक परिवेष्टन में ले लिया गया है।
सीरिया के विदेशमंत्री ने कहा कि हमारे देश को दाइश, नुस्रा फ्रंट, अलक़ाएदा और अन्य कई आतंकी गुटों की आतंकी कार्यवाहियों का सामना करना पड़ा जिसमें लाखों बेगुनाह लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि उनका देश अब अपने राष्ट्रीय संसाधनों के प्रयोग और विदेशी पूंजी निवेश के लिए भूमिका तैयार कर रहा है क्योंकि यह सब आतंकवादियों के हमलों के दौरान नष्ट हो गए।
सीरिया के विदेशमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों को पराजित करने के बाद हम देश के मूलभूत ढांचे को सुधारने और आतंकवाद का शिकार होने वाले नागरिकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश में लगे हुए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए