यमन, सऊदी गठबंधन के हमलों के नतीजे सामने आने लगे
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i116494-यमन_सऊदी_गठबंधन_के_हमलों_के_नतीजे_सामने_आने_लगे
सऊदी अरब और उसके सहयोगियों के सात साल के क्रूर आक्रमण के परिणामस्वरूप लाखों यमनी माताएं और उनके बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित हो गये हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep १०, २०२२ १७:३८ Asia/Kolkata
  • यमन, सऊदी गठबंधन के हमलों के नतीजे सामने आने लगे

सऊदी अरब और उसके सहयोगियों के सात साल के क्रूर आक्रमण के परिणामस्वरूप लाखों यमनी माताएं और उनके बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित हो गये हैं।

यमन पर सऊदी गठबंधन के हमलों और लगाए गए परिवेष्टन के कारण 40 लाख बच्चे और महिलाएं कुपोषण से पीड़ित हैं।

यमन के मानवाधिकार संगठन इंतेसार ऑर्गनाइज़ेशन ने अल-मसीरा टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया है।

रिपोर्ट के मुताबिक़ यमन में 6 लाख 32 हज़ार बच्चों की जान जोखिम में है। मानवाधिकारों पर काम कर रहे इस संगठन के आंकड़ों के मुताबिक 2015 से अब तक सऊदी गठबंधन के युद्ध के दौरान हुए प्रत्यक्ष हमलों में अब तक 3 हज़ार 850 लोग मारे जा चुके हैं और 4230 घायल हुए हैं।

इंतेसार संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 लाख यमनी बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं और 14 लाख बच्चे अपने मूल अधिकारों से वंचित हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें