आतंकी इस्राईल के हमले में 26 फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल
नाबलस में आतंकी ज़ायोनी सैनिकों के साथ संघर्ष में 26 फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि नाबलस में अवैध ज़ायोनी शासन के आतंकी सैनिकों के साथ होने वाली झड़पों में 4 फ़िलिस्तीनी शहीद और 22 अन्य घायल हो गए हैं। शहीद होने वालों में इस्लामिक प्रतरोधक बल ओरिनुल असवद के युवा कमांडर वदीउल हौज भी शामिल हैं। वहीं घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस बीच इस्राईली मीडिया ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि नाबलस में होने वाली झड़पें काफ़ी भीषण थीं जिसमें काफ़ी ख़ून बहा है।

उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह भी प्रतिरोधक बल ओरिनुल असवद के एक और युवा कमांडर तामिर अलकलाई को भी आतंकी इस्राईली सैनिकों ने मोटरसाइकिल में चुम्बक बम के ज़रिए शहीद कर दिया था। वहीं इस्राईली अधिकारी और उसकी आतंकी सेना फ़िलिस्तीन के उभरते हुए प्रतिरोधक बल ओरिनुल असवद के जियालों के जोश और जज़्बे को देखकर भयभीत दिखाई दे रहे हैं। ज़ायोनी मीडिया भी इस नए प्रतिरोधक बल को अवैध शासन के लिए सबसे बड़ा ख़तरा मान रही है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए