क़तीफ़ में 9 शिया सऊदी कार्यकर्ताओं को फांसी का हुक्म
सऊदी अरब के क़तीफ़ में 9 शिया कार्यकर्ताओं को फांसी की सज़ा सुनाई गई है।
सऊदी सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस ख़बर को बड़े पैमाने पर फैलाया है कि सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने लेखकों और कार्यकर्ताओं का दमन बड़े पैमाने पर जारी रखा है।
क़तीफ़ के सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस ख़बर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि जिन 9 कार्यकर्ताओं को फांसी की सज़ा सुनाई गई है उनमें फ़ाज़िल हसन सफ़वानी, मुहम्मद हुसैन आले अम्मार, युसुफ़ मुहम्मद अलमिसलाब, जवाद अब्दुल्लाह आले क़रीरीस, हसन अली अलमज़रा, राएद अब्दुल वाहिद अलख़ैर, हैदर नासिर आले तहीफ़ा, मुहम्मद सईद आले अब्दुलआल, सऊद मुहम्मद अलफ़रज हैं।
अब तक दर्जनों सऊदी शिया आले सऊद की सुरक्षा एजेसिंयों की बर्बता का निशाना बने हैं जबकि अनेक को संदिग्ध रूप से मुक़द्दमा चलाकर सज़ाएं सुनाई गई हैं।
मार्च 2022 में 41 शियों को अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने के कारण फांसी दे दी गई थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें