दाइश का ख़ूंख़ार सरग़ना मारा गया, नये सरग़ना का हुआ एलान
(last modified Thu, 01 Dec 2022 07:57:50 GMT )
Dec ०१, २०२२ १३:२७ Asia/Kolkata
  • दाइश का ख़ूंख़ार सरग़ना मारा गया, नये सरग़ना का हुआ एलान

ख़ूंख़ार आतंकवादी गुट दाइश का सरग़ना अबुल हसन अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी हालिया झड़पों में में मारा गया।

आतंकी गुट दाइश के प्रवक्ता ने बुवार को एक ऑडियो संदेश जारी करके यह जानकारी की। अल-क़ुरैशी के बारे में कम ही जानकारी है जिसने फ़रवरी में उत्तर पश्चिमी सीरिया में हुए एक हमले में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी की मौत के बाद गुट की ज़िम्मेदारी संभाली थी।

अल-कुरैशी इस साल मारा जाने वाला इस ख़ूख़ार गुट का दूसरा सरग़ना है और यह इस ग्रुप के लिए बड़ा झटका है।

अभी तक किसी भी व्यक्ति या ग्रुप ने इस कार्यवाही की ज़िम्मेदारी नहीं की है। दाइश के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुजाहिर ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब दाइश सीरिया तथा इराक़ के कुछ क्षेत्रों में सकरिय है और भीषण हमले करने की योजना बना रहा है।

दाइश का संस्थापक और दाइश की तथाकथित इस्लामी सरकार का ख़लीफ़ा अबू बक्र अल-बग़दादी अक्तूबर 2019 में सीरिया के इदलिब में एक हमले में मारा गया था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें