सऊदी अरब, शीया मुसलमानों की गिरफ़्तारियां तेज़
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i121176-सऊदी_अरब_शीया_मुसलमानों_की_गिरफ़्तारियां_तेज़
सऊदी सैनिकों ने अल-क़तीफ़ और अल-अवामिया पर हमला कर कई शिया युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०२, २०२३ १३:५९ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब, शीया मुसलमानों की गिरफ़्तारियां तेज़

सऊदी सैनिकों ने अल-क़तीफ़ और अल-अवामिया पर हमला कर कई शिया युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली एक संस्था के मुताबिक, सऊदी सैनिकों ने देश के शिया बाहुल्य इलाकों अल-अवामिया और अल-क़तीफ़ में बख्तरबंद गाड़ियों से घुसकर लोगों में दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग की।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सऊदी सैनिकों ने कम से कम दस शिया युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

अदालत के आदेशों और वारेंट के बिना की गई इन गिरफ्तारियों का उद्देश्य देश की शिया आबादी को आतंकित करना बताया जा रहा है जो लंबे समय से अपने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और धार्मिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं।

तेल से मालामाल शिया क्षेत्र के लोगों की जायज सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और धार्मिक मांगों को पूरा करने के बजाय सऊदी सरकार सैन्य बल का उपयोग कर उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें