सीरियाई भूकंप पीड़ितों के लिए जॉर्डन की चिकित्सा सहायता
जॉर्डन के विदेश मंत्री ने दमिश्क़ की अपनी यात्रा के दौरान, सीरियाई राष्ट्रपति बशार असद से मुलाक़ात की है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना की रिपोर्ट के मुताबिक़, जॉर्डन के विदेश मंत्री एमन अल-सफ़दी बुधवार को दमिश्क़ पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति असद से मुलाक़ात की।
ग़ौरतलब है कि 6 फ़रवरी को तड़के सीरिया और तुर्किए में 7.8 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया था, जिससे दोनों देशों में बड़ी तबाही फैली है।
जॉर्डन के विदेश मंत्री के साथ सीरियाई भूकंप पीड़ितों के लिए इस देश का एक विमान 12 टन चिकित्सा सहायता लेकर दमिश्क़ पहुंचा है।
सीरिया में 2011 में शुरू हुए संकट और गृह युद्ध के बाद से किसी जॉर्डन के उच्च अधिकारी की यह पहली दमिश्क़ यात्रा है।
जॉर्डन समेत अधिकांश अरब देशों ने इस संकट के दौरान, सरकार विरोधी और तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों का समर्थन किया था।
सीरिया में दाइश की हार के बाद, दोनों देशों के संबंधों में तेज़ी से सुधार हो रहा है। msm